शिकोहाबाद। अलीगढ़ के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड को लेकर व्यापारी लामबंद हैं। जिसको लेकर एटा रोड स्थित ग्रीन पार्क में एक बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के एक व्यक्ति की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। न्याय भी नही मिल रहा और अपराधी खुलेआम घूम रहा है। हम इसका विरोध एक साथ आठ जनवरी को एटा में करेंगे। पुलिस अभी भी तक संदीप गुप्ता के हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। एटा में आठ जनवरी को सरकार को समाज की ताकत का अंदाजा हो दिखा देंगे। चार सूत्रीय मांगों में मामले की जांच सीबीआई से कराने, फास्टट्रेक कोर्ट में सुनवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एवं परिवार की सुरक्षा को लेकर एटा में सुबह 11 बजे जुलूस निकालते हुए व्यापारी डीएम और एसएसपी से मिलेंगे और ज्ञापन देंगे। वैश्य सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि शूटर गिरफ्तार नहीं हुआ तो कैसे मान लिया जाए कि घटना का संपूर्ण खुलासा हो गया है। उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस मौके पर वैश्य सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सभासद शेखर अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता, अरुण गुप्ता, जुगल गुप्ता, नवीन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, मनोज गुप्ता ग्रीन पार्क, संजीव अग्रवाल, गीता गुप्ता, राजेंद्र कुमार, शंकर गुप्ता, नितिन गुप्ता आदि मौजूद थे। संचालन कौशलेंद्र गुप्ता ने किया।