फिरोजाबाद। जनपद के सैकड़ों टेट/सीटेट पास बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षुओं ने 97000 पदों पर नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की माँग को लेकर बीजेपी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षुओं का कहना है कि प्रदेश सरकार युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर छलावा कर रही है। प्रदेश मे लगभग 21 लाख टेट/सीटेट पास बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षु नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की आस लगाये हुए हैं। बीतेे लगभग तीन साल से प्राथमिक शिक्षक भर्ती की माँग कर रहे है। लेकिन प्रदेश सरकार रोजगार के नाम पर सिर्फ छलावा ही कर रही है। प्रशिक्षुओं का कहना था कि प्रदेश सरकार की मंशा 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती देने की। लेकिन प्रदेश में 21 लाख बेरोजगार युवा 97000 पदों पर शिक्षक भर्ती की माँग कर रहे है। बीजेपी मुख्यालय पर उपस्थित सैकडों टेट/सीटेट पास प्रशिक्षुओं ने सरकार के विरोध में भर्ती नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया। और कहा कि यदि सरकार 97000 पदों पर शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं करती है। तो हम सभी युवा आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को वोट की चोट से युवा शक्ति का परिचय देंगे। सभी प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीजेपी महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार को सौंपा है। इसके पश्चात प्रशिक्षुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर भी मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने वाले प्रशिक्षुओं में अनुज सिंह, कमल राजपूत, निर्मल, सतीश, अभिषेक, मिंकेश, जूली, रोमा यादव आदि समेत सैकड़ो प्रशिक्षु उपस्थित रहे।