ससुराल गये युवक की गोली मार हत्या केस का खुलासा, आरोपी ससुर और साला गिरफ्तार

थाना मटसेना क्षेत्र आलमपुर आनन्दीपुर की है पूरी घटना

पत्नी को विदा कराने आया था विवाद में मार दी गई गोली, एसएसपी ने किया खुलासा

फिरोजाबाद-तीन जनवरी 2021 की शाम थाना उत्तर क्षेत्र खेडा मौहल्ला निवासी 27 वर्षीय सत्यप्रिय पुत्र कृपाल सिंह उसकी ससुराल थाना मटसैना क्षेत्र आलमपुर आनन्दीपुर में गोली मार हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में थाना पुलिस ने ससुर व साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। मामले में ससुर और साले को गिरफतार कर लिया गया। इस संबंध में एसएसपी अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि सत्यप्रिय गौतम नामक युवक है दो साल पहले शादी हुई थी मटसेना क्षेत्र में, वह अपनी पत्नी को विदा कराने आया था, वहां उसका झगडा हो गया, तो लौटकर चला गया, फिर आया विवाद बढ गया, उसको गोली मार दी गई, वह मर गया, उसके घर वाले आये, शव का पोस्टमार्टम कराया गया। आरोपी राजेश पुत्र रामस्वरूप व उसका बेटा पवन निवासी आलमपुर आनन्दीपुर थाना मटसेना को गिरफतार कर जेल भेजा गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh