फिरोजाबाद। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित 32 कमरों वाले महिला आरक्षी हॉस्टल का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस दौरान सांसद डा. चंद्रसेन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा रहे।

बुधवार को पुलिस लाइन स्थित 32 कमरों वाले नवनिर्मित हॉस्टल का उद्घाटन सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा एवं एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल द्वारा फीता काटकर किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला आरक्षी हॉस्टल का लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि महिला पुलिस कर्मियों को आशियाना मिलने से उनके रहने की समस्या दूर होगी। तथा वह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही ढंग से कर सकेंगी। यह सरकार द्वारा धरातल स्तर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh