फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर विभिन्न वार्डो में लगभग एक करोड़ 25 लाख रूपए की धनराशि से विभिन्न वार्डो में नवनिर्माण कार्य एवं पीवीसी पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से कराएं जायेगे।
बुधवार को मेयर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 36 नगला पचिया में 48 लाख 97 हजार रूपए से जल निकासी हेतु नाले के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इसी वार्ड में नगला पचिया में टावर वाली में 24 लाख 10 हजार रूपए से आरसीसी नाली एवं कलर स्ट्रिप के साथ इं.लाॅ. द्वारा सड़क निर्माण कार्य व 13 लाख 24 हजार से मीरा वाली गली में सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। वार्ड नं. 28 हिमांयूपुर मे 16 लाख 50 हजार रूपए से आशा आईटीआई वाली गली में सीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं.-33 जैन नगर में नौ लाख आठ हजार रूपए से नाली व कलर्ड स्ट्रिप के साथ इं.लाॅ. द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इसके अतिरिक्त वार्ड नं.-13 कौशल्या नगर मे नौ लाख 97 हजार रूपए नाली मरम्मत एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं.-13 में ही गोमती नगर टंकी के पास तीन लाख 23 हजार रूपए से 110 एमएम व्यास की पीवीसीत्र पाइप लाइन बिछाने कार्य का शुभारम्भ किया। निर्माण कार्य के शुभारम्भ के दौरान योगेश शंखवार उपसभापति, सहायक अभियन्ता राजेश कुमार, अवर अभियन्ता मयंक यादव, पार्षदगण विजय शर्मा, गेंदालाल राठौर, अशोक राठौर, सुनील मिश्रा, गुड्डू राठौर, विद्याराम, सतीश राठौर, फूलमाला राठौर, भूरी सिंह राठौर, विकास राजपूत, विमला जादौन, रामखिलाड़ी बाल्मिक कार्यकर्तागण राजवीर मास्टर, गुड्डी देवी, सौदान सिंह, राधेश्याम, दीपक चक, धर्मेन्द्र राठौर, पवन चक्रवर्ती, नवीन प्रकाश उपाध्याय, शकुन्तला देवी, श्यामसिंह यादव, सुनीता गुप्ता, प्रकाश, केशवदेव शंखवार, आकाश, मनीश राठौर, रंजीत सिंह राठौर, मनोरमा, सावित्री, सुशीला, मीना, सविता मीरा आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh