फिरोजाबाद। उ.प्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आव्हान पर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंडी समिति में धरना प्रदर्शन कर मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग की। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन मंडी समिति सचिव को सौंपा।
सोमवार को महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारी पीडी जैन स्कूल के सामने गुरु कृपा पटाखा क्रैकर्स पर एकत्रित होकर मोटर साइकिल से जुलूस के रूप में मंडी समिति पहुंचे। जहाॅ व्यापारियों ने मंडी समिति के गेट पर नारेबाजी करते हुए मंडी शुल्क समाप्त किये जाने की मांग की। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि 5 जून 2000 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में से मंडियों का लाइसेंस, गेट पास व उन प्रावधानों को पूर्व से समाप्त कर दिया। जिससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिली। व्यापार मंडल मंडी समिति के अंदर लग रहे शुल्क को समाप्ति की बात उठाता रहा है। जैसा की विधित है कि कानूनों को वापस लेने के बाद प्रदेश में मंडी शुल्क की पुरानी व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई। जिससे उद्योग जगत व व्यापारी समाज में बड़ा रोष व्याप्त है। प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा के यह ज्ञापन हम महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में मंडी समिति के सचिव को दे रहे हैं। उन से निवेदन कर रहे हैं कि इस ज्ञापन को वह मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कष्ट करें। धरना स्थल पर युवा नगर अध्यक्ष सुफियान कुरैशी, संयुक्त महामंत्री रामबाबू झा, हरिशंकर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनिल गुप्ता अमीना, सुभाष यादव, रमाशंकर दादा, राजपाल यादव, परशुराम लालवानी, राजेश उपाध्याय, मुकेश शमार्, विवेक कौशल, प्रमोद झा, राकेश शर्मा, राकेश बाबू शर्मा, हरिसिंह आदि मौजूद रहे।