फिरोजाबाद। शनिवार को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा से उनके कार्यालय पर मिलने पहंुचा। प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को व्यापारियों की समस्याओ से अबगत कराया।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने नगर अयुक्त को अवगत कराया कि 23 दिसंबर को व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर नगर निगम में धरना देकर एक आठ सूत्री मांग पत्र अपर आयुक्त को सौपा था। जिसमें उन्होने शास्त्री मार्केट व चंद्रशेखर आजाद मार्केट का झज्जर जीना के निर्माण की मांग, हाजीपुरा सड़क निर्माण की मांग, कोटला चुंगी पर ऑटो स्टैंड की मांग, सरकारी बस स्टैंड से होटल वर्धमान मकबरा तक अवैध कार पार्किंग को हटाये जाने की मांग, नगला करन सिंह मार्ग निर्माण की अदि मांगे की गई थी। उन्होने कहा कि अभी तक उनकी समस्या के समाधान किये जाने पर कोई कार्य नही किया गया है। इस पर नगर आयुक्त ने कोटला चुंगी पर ऑटो स्टैंड का निर्माण कार्य को शीघ्र किये जाने एव अन्य समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण किये जाने की बात कही। इस दौरान रामबाबू झा, परसराम लालवानी अर्जेश उपाध्याय, राजपाल यादव, मुकेश शर्मा, चरित्र जैन आदि मौजूद रहे।