फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के परमेश्वर गेट रेलवे ट्रैक पर युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में सुहाग नगर नाले के समीप भी एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गईं। दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें सुहाग नगर नाले के समीप मिले 25 वर्षीय अज्ञात युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि परमेश्वर गेट रेलवे पुल के समीप मरने वाले कि शिनाख्त मोहम्मद कासिम पटेल कारखाना थाना रामगढ़ क्षेत्र के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया दूसरे शव की भी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
About Author
Post Views: 248