यश शर्मा ने दिल्ली के सिविल लाइन्स स्तिथ शाह ऑडिटोरियम में एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मैन फिजिक्स सीनियर ग्रुप में 5.7 हाइट में गोल्ड मैडल जीत कर मिस्टर दिल्ली का ख़िताब हासिल किया था
आज चाणक्य फाउंडेशन द्वारा उनका पगड़ी एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव एवम प्रवन्धक पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि यश शर्मा ने मिस्टर देहली का खिताब जीतकर फिरोजाबाद का ही नही बल्कि उ प्र का नाम रोशन किया है
चाणक्य फाउंडेशन सदैव प्रतिभावान छात्रों का सम्मान उत्साह बर्धन हेतु करता है तथा ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित भी कराता है
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चाणक्य फाउंडेशन बब्बू पंडित राजकिशन शर्मा दिनेश शर्मा गांधी शैलेन्द्र गुप्ता शालू विवेक जोशी समुद्र गुर्जर पुनीत भारद्वाज अमन शर्मा यश देवलिया वीनेश भाई प्रशांत भारद्वाज ने माल्यार्पण तथा पगड़ी बांध कर यश शर्मा का स्वागत किया