फ़िरोज़ाबाद सरकरी ट्रॉमा सेंटर में एक बार फिर दिखी लापरवाही
स्वास्थ विभाग कितना भी दावा करें हम जनता को अच्छी सेवाएं दे रहे है
वंही आप वीडियो में देख सकते है कि एक बीमार महिला को उसके साथ आये तीमारदार अपने कंधे पर उठा कर अंदर ले जा रहा है
जब तीमारदार से पूछा कि आप क्यो कंधों पर मरीज को लाये तो बताया कि जब हम लेके आये तो कोई भी कर्मचारी नही था ना ही स्ट्रैचर थी
आखिर क्यों ऐसी लापरवाही बार बार दिखती है सरकारी ट्रॉमा सेंटर में
आखिर कौन है इसका जिम्मेदार आखिर गरीब और असहाय जनता को क्यों नही मिलती सहूलतें
About Author
Post Views: 225