फिरोजाबाद। बुधवार को किड्स काॅर्नर हैप्पी सीनियर सैकेण्ड्ररी स्कूल में क्रिसमस एवं नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुती ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय संस्थापिका सुखरानी भटनागर के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यापण कर किया गया। लाल व सफेद ड्रेस कोड की धीम पर आयोजित कार्यक्रम में आये सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षक से स्कूल परिसर में चारों ओर सेंटा घूमते नजर आ रहे थे जो कि एक मनोहर दृश्य था। स्कूली बच्चों के द्वारा काॅलेज प्रांगणमें चाट पकौडे स्टालों को लगाया गया। जिस पर कार्यक्रम में आये अभिभावकों ने खुब लुफत उठाया। बच्चों ने अपनी मानसिकता एवं वौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये नए-नए खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें आगुन्तुको ने बढचढ कर भाग लिया। बच्चों के द्वारा पर्यवरण का संदेश देते हुय स्कूल प्रंगण में पौधा रौपण किया गया। एन.सी. सी के छात्रों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासक मयंक भटनागर के द्वारा सभी को क्रिसमस एवं नब वर्ष की शुभकानाये दी। साथ ही कहा कि एक लम्बे अंतराल के बाद इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली है। जो कि एक अलग की आनंद की अनुभूती का एहसास करने के मौका मिला।

About Author

Join us Our Social Media