फिरोजाबाद। लहरी कम्पाउंड स्थित मनीष राॅक फिट डांस एकेडमी पर एक माह से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छोटे-छाटे बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टूंडला एसडीएम रही।
गुरूवार को टंूडला एसडीएम बुशरा बानों एवं व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छोटे-छोटे बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर एसडीएम टूंडला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कोई भी छोटा नहीं होता है। हमें प्रशिक्षण से नई प्रेरणा नया मार्ग मिलता है तथा नए-नए साथियों से मुलाकात भी होती हैं। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि डांस प्रतियोगिता एक शारीरिक मानसिक रूप से व्यायाम है। हमें डांस के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ करने की भी प्रेरणा मिलती है। इसे निरंतर रूप से करना चाहिए। कार्यक्रम में डांस एकेडमी के मनीष, सपना यादव, सुफियान कुरैशी, रामबाबू झा, अर्जेस उपाध्याय, परशुराम लालवानी, मुकेश शर्मा, अजीत लहरी, देवेंद्र वशिष्ट एडवोकेट, महेश दीक्षित, जय शर्मा, भोला आदि मौजूद रहे।