खेत के बाड़े में लगे तारों से निकलते व्यक्ति को लगा करंट, हुई मौके पर ही मौत
आज तड़के थाना रामगढ क्षेत्र सेलई मरघटी के पास की घटना
काफी देर तक परिजनों ने घर से नहीं उठने दिया शव, पुलिस ने समझाकर पोस्टमार्टम को भेजा
फ़िरोज़ाबाद-थाना रामगढ क्षेत्र सेलई मरघटी के पास सरसो के खेत मे लगी तारो की बाड में आये करंट से आज तड़के वहां से निकलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, परिजनों ने काफी देर तक शव घर से उठने नहीं दिया, पुलिस। के समझाबुझाकर शव पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल भेजा है। बताते चलें प्रेम नगर शमशान घाट के पास निवासी करीब 41 वर्षीय हीरालाल पुत्र किशनलाल आज तड़के चूड़ी की जुड़ाई को घर से निकला था तभी सेलई मरघटी के पास एक खेत के बाड़े में लगे तारों से करंट लग गया, जिस कारण वह मौके पर ही मृत हो गया। जानकारी होते ही परिजन भी पहुँच गए,परिजनों ने शव घर से काफी देर तक उठने नहीं दिया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने समझाबुझाकर शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजा है।