ट्रैक्टर से गिरकर हुई 22 वर्षीय युवक की मौत
थाना अवागढ़ क्षेत्र गांव जरानी बिन्नाट की बताई गई घटना
मृतक में भाई द्वारा शव को जीवित होने की आस में लाया गया जिला अस्पताल, मृत घोषित
फिलहाल शव का कराया जा रहा है पोस्टमार्टम
फिरोजाबाद-थाना नारखी के गांव गढ़ शेखुपुर निवासी 22 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह जनपद एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र गांव जरानी बिन्नाट में ट्रैक्टर में सवार होकर लेंटर डालने जा रहा था तभी ट्रैक्टर के पहिये निकल जाने से उक्त युवक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। जिससे उसकी गिरकर दर्दनाक मौत हो गई, शव को जीवित होने की आस में आनन फानन में उपचार को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। मृतक के भाई श्याम ने उक्त जानकारी दी। बताया गया ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया था ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करवा दिया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।