फिरोजाबाद। शनिवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आसफाबाद लालपुर मंडी रामगढ़ रोड पर एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने फिरोजाबाद में डेंगू से हुई बच्चों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। वहीं सपा, बसपा, कांग्रेस एवं भाजपा पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि यूपी में अगर किसी के पास नेता नही है तो वह मुसलमान है। सीएए और एनआरसी का जो विरोध आपने किया मैं आपको सलाम करता हूं। आपकी कुर्बानी को अल्लाह कुबूल करे। मुसलमान की एक सियासत पहचान मिले यही यूपी आने का मेरा मकसद है, जिसके पास उसका नेता होगा उसी की आवाज सुनी जाएगी। जब तक जिंदा रहूंगा फिरोजाबाद आता रहूंगा। सितम्बर में हुई मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है सिर्फ बीजेपी सरकार है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर बच्चों की मौत के बारे में बाबा से पूछेंगे तो बोलेंगे जिले का नाम फिरोजाबाद है इसलिए बच्चे मरे। हम ताकतवर का नहीं कमजोरों का साथ देंगे। सौ मुसलमान मिलकर यदि किसी एक हिंदू पर अत्याचार करेंगे तो हम हिंदू का साथ देंगे। अब हम बात करेंगे हिस्सेदारी की। ऐसे कानून बना दिए हैं हम अपने जुल्मों और कमजोरों का जिक्र न करें। दुआ करना भी बीजेपी को रास नहीं आ रहा है। जब तक जिंदा रहूंगा फिरोजाबाद में आता रहूंगा।
मोदी के भक्तों से कह रहा हूं अगर कोई फेसबुक पर मोदी और योगी पर कोई कुछ बोल दे चार घंटे में पुलिस उसके घर में पहुंच जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धमकी देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमारे मुंह से जो आवाज निकलेगी वही ठीक है। हम अपने मरने वालों का भी जिक्र नहीं करेंगे। दिमाग से नहीं दिल की सुनो। फिरोजाबाद में डेंगू से मरने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। इलाज के लिए डॉक्टर लगाने होंगे। बेरोजगारी में इजाफा होता जा रहा है। प्रधानमंत्री एक दिन में पांच बार कपड़े बदलते हैं। कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोगों की हक की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी केवल एआईएमआईएम है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकात अली, जिला प्रभारी एतहास अली बाबर, जिलाध्यक्ष मैराज-उल-हुदा फिरदौसी, शहजाद खान, शहनवाज, इसरार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media