गाजियाबाद । आज किराना कमेटी गाजियाबाद के व्यापारियों ने सैकड़ों की संख्या में आकर कलेक्टर पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री द्वारा तीन कृषि कानून को लागू किया गया था, उसके बाद प्रदेश में मंडी परिसर के बाहर मंडी शुल्क पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया था। मंडी शुल्क के खत्म होने के पश्चात व्यापारियों में हर्ष और उत्साह का माहौल था।लेकिन दुर्भाग्यवश किसान आंदोलन के कारण तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार द्वारा वापस ले लिया गया।उसके पश्चात प्रदेश में मंडी शुल्क की पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई।
हम सभी व्यापारी सरकार इसका विरोध कर रहे है
हम सब व्यापारी सरकार को राजस्व देते है तभी सरकार लोगों के लिए योजनाएं बनाती है। उनका लाभ सभी को देती है परंतु इस मंडी टैक्स लगने के पश्चात कहीं ना कहीं व्यापारी परेशान है और अपने सपको ठगा सा महसूस कर रहा है।व्यापारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम सभी व्यापारी अपनी दुकानों को ताला लगा देंगे और उसकी चाबियां प्रशासन को सौंप देंगे अब देखने वाली बाई आओगी की सरकार इन व्यापारियों की मांगों को मानती है या नहीं या फिर व्यापारी इसी तरह अपना विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा आज व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन भी सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि आपकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए सरकार तक पहुंचाया जाएगा।