प्रतापगढ़ : यूपी में मरीजो के बेहतर इलाज और उत्तम स्वास्थ्य के लिए अस्पतालों को और मजबूत बनाया जा रहा है। जहाँ पर इलाज करने के लिए धरती के भगवान की तैनाती की जाती है और उनको जनता के दिये गए टैक्स से वेतन आदी की सुविधा प्रदान की जाती है, पर यही धरती के भगवान सरकार के दिये गए वेतन से खुश नही रहते है, वह जनता से सीधे टैक्स वसूल लेते है। यैसे ही तमाम आरोपो से घिरा है जनपद प्रतापगढ़ का जिला महिला अस्पताल जहाँ पर आए दिन ऑपरेशन के नाम पर पैसों की डिमांड की जाती है, और फिर ऑपरेशन किया जाता है।

क्या था पूरा मामला:- पूरा मामला जनपद प्रतापगढ़ के जिला महिला अस्पताल का है जहां पट्टी के रामकोला गांव से आए हुए पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए हैं, पीड़ित का कहना है की वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए जिला महिला अस्पताल आया हुआ था जहां पर उसके टेस्ट के नाम पर ₹2000 लिए गए और खून की कमी बताकर प्रयागराज के लिए रेफर किया जाने लगा। जब पीड़ित ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि खून की कमी के कारण आपके पेशेंट का यहां पर ऑपरेशन नहीं किया जा सकता और फिर उससे पैसों की डिमांड की गई वह ज्यादा पैसा देने में असमर्थ था। तभी उसको जिला महिला अस्पताल में एक दलाल मिल गया जिसने बेहतर इलाज का वास्ता देकर मरीज को अपने साथ लेकर अन्य किसी प्राइवेट अस्पताल में चला गया। जहां पर उसको पहले ₹25000 में पूरे इलाज का झांसा दिया गया और अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पूरे इलाज का खर्चा ₹70000 बताया गया। आपको बता दें जब मरीजों के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं जिला महिला मेडिकल कॉलेज में सरकार द्वारा दी गई हैं। तो वहां मरीजों को प्रयागराज क्यों रेफर करते हैं, क्या यहां के डॉक्टर इस काबिल नहीं है और मरीजों का इलाज कर सकें। जबकि यहीं पर ही प्राइवेट अस्पतालों में उस मरीज का इलाज आसानी से हो जा रहा है।

About Author

Join us Our Social Media