फिरोजाबाद। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट नई दिल्ली द्वारा एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बॉल क्रिकेट ग्राउंड गुड़गांव में किया गया। जिसमें फिरोजाबाद एवं अन्य सात शहरों की निर्यातक संघ की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें नई दिल्ली पानीपत, आगरा, मेरठ और मुरादाबाद की टीम शामिल ने भाग लिया।
मैच मुरादाबाद ब्लास्टर एक्सपोर्ट एवं फिरोजाबाद वॉरियर्स एक्सपोर्टर्स के मध्य खेला गया। जिसमेें फिरोजाबाद वॉरियर्स के कप्तान श्रेय बंसल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। मुरादाबाद ने पहले खेलते हुए महज 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का टारगेट दिया। फिरोजाबाद की तरफ से अमर पोरवाल एवं जितेंद्र दिवाकर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में फिरोजाबाद वॉरियर्स के अमर पोरवाल ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली और 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी। फिरोजाबाद वॉरियर्स की तरफ से अमर पोरवाल ने 94 रन का नाबाद योगदान दिया। जिसके चलते उन्हें बेस्ट बैट्समैन के पुरस्कार से नवाजा गया। नमित गुप्ता ने 20 रन एवं सार्थक ने 17 रनों का योगदान दिया। जिसमें मुरादाबाद की टीम विजयी रही। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि कीर्ति आजाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मौजूद रहे। जिनका ग्लास मैन्युफैक्चरर्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन फिरोजाबाद के अध्यक्ष मुकेश कुमार बंसल ने स्वागत किया। इस मौके पर फिरोजाबाद के प्रमुख उद्योगपतियों एवं ग्लास मैन्युफैक्चरर्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की तरफ से सरवर हुसैन, गगन सचदेवा, विनीत जैन, राजेंद्र गुप्ता, विपिन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, शिवम पचैरी, नमन बंसल, अभिषेक जैन, उत्कर्ष बंसल आदि मौजूद रहे।