300 किलो गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में है करीब 30 लाख रुपए
फिरोजाबद। विधानसभा चुनाव से पहले जनपद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उड़ीसा से लाए गए लाखां रुपए के गांजे केे साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह चुनाव से पहले एटा में उस गांजे को खपाने की तैयारी कर रहे थे।
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को थाना रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में छिपाकर गांजे को तस्कर के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक को चनौरा पुल के समीप पकड़ लिया। ट्रक में तिरपाल केे नीचे दबाकर गांजे के ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के साथ दो आरोपी बच्चू पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम जरामई थाना दन्नाहार जिला मैनपुरी और सुदामा पुत्र मुनीम सिंह निवासी नगला कनौली थाना रिजोर जिला एटा को पकड़ लिया। जबकि विनय प्रताप पुत्र घनश्याम सिंह निवासी ग्राम जरामई थाना दन्नाहार जिला मैनपुरी भागने में सफल हो गया। पूछताछ में आराोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके गैंग का सरगना विनय प्रताप है। वह इस गांजे को उड़ीसा से लेकर आए हैं और विधानसभा चुनाव से पहले इसे एटा जिले में खपाने की तैयारी थी। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गये हाईक्वालिटी गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख रुपये है। ट्रक विनय प्रताप का है जिसने अपने साथी अंकित के नाम रजिस्ट्रेशन करा दिया है। यह गांजा उड़ीसा राज्य के ब्रह्मपुर के पास से लोड कराकर विनय के निर्देशानुसार एटा जा रहे थे, रास्ते मे सिरसागंज में विनय भी गाड़ी में आ गया था। जैसे ही नाका-बन्दी देखी तो विनय उतरक भाग गया। यह माल एटा में किसको देना था यह विनय को ही पता है।