फोटो-2

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज मे आजादी के अमृत महोत्सव के उपविषय एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत विभिन्न भारतीय भाषाओं के परिचयात्मक ज्ञान पर आधारित द्विदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव, प्राचार्या एवं अतिथिगणों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा महाविद्यालय के प्राचार्या डा. निर्मला यादव ने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्ण उच्चारण की शुद्धता पर बल दिया। उनके अनुसार हमें अपनी भाषा को पढ़ने व बोलने में कभी संकोच नहीं करना चाहिए। संस्कृत की प्रवक्ता डा. तुलसी ने संस्कृत की प्राचीनता उसके महत्त्व एवं अन्य भाषाओं के शब्दों से उसके साम्य का परिचय दिया। साथ ही संस्कृत का व्युत्पत्तिपूर्वक अर्थ बताते हुए कहा कि भाषा का शुद्ध, परिष्कृत होना ही संस्कृत है। हिंदी की प्रवक्ता डा. संध्या द्विवेदी ने हिंदी के इतिहास एवं महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को राष्ट्रभाषा एवं राजभाषा के वास्तविक अर्थ का बोधन कराया। महाविद्यालय के सचिव अनिल उपाध्याय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज संस्कृत केवल देश की भाषा ही नहीं अभी तो विश्व स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर चुकी है। यहां तक की नासा ने भी कंप्यूटर एवं अंतरिक्षीय कार्यक्रमों में संस्कृत भाषा के महत्त्व को स्वीकार किया है। भाषा-शिक्षण पर आधारित इस द्विदिवसीय कार्यशाला का सफल संचालन एवं संयोजन डा. अनिता चैरसिया ने किया। कार्यक्रम की सह संयोजिका डा. राज्यश्री मिश्रा रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh