WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद सुहाग नगरी के बिजली विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन को कुछ हजार रुपये कमीशन का लालच देकर 2 लोगों ने उसके नाम पर फर्जी फर्म खोल दे खाते से करोड़ों रुपए का लेनदेन कर दिया नवंबर में वाणिज्य कर अधिकारियों की टीम फार्म की जांच करने आई तो मामला खुला संविदा कर्मी ने अपने खाते से चेक भुगतान बंद कराया अब आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद अब मामले की जांच शुरू हो गई है

फिरोजाबाद के थाना लाइनपार के नगला विष्णु निवासी अतुल गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता बिजली विभाग में संविदा कर्मी लाइनमैन है लाइन जोड़ने का काम करने के लिए बस जिंदगी खान के घर गया था जिंदगी ने पूछा कि कितना कमाते हैं उसका तौर पर बताने पर उसने कहा और कमाना चाहते हो तो हमसे संपर्क करना काम हम करेंगे कागज तुम्हारे होंगे उसने फोन नंबर ले लिया अतुल का आरोप है कि कुछ दिन बाद उस व्यक्ति ने फोन कर मिलने के लिए कहा आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो व पासबुक मांगी पूछने पर कहा कि फर्म का पंजीकरण कराएंगे काम करेंगे हम तुम्हें आधा फ्री मिल जाएगा अतुल ने बातों में आकर कागज दे दिए और फिर कि कुछ लोगों को लाया तथा एक दुकान के बाहर उसे खड़ा कर फोटो खिंचा 2020 में एक अधिवक्ता के साथ आया था बोला चलो खाता खुलवाना है अतुल का कहना था कि महाराष्ट्र बैंक खाता खुलवाया तथा रुपए भी उन्होंने जमा कराए चेकबुक सिद्दिकी ने ले ली थी कई महीने तक कमीशन के तथा रुपए नहीं दिए एक बार काफी जरूरत होने पर रुपए मांगे तो ₹30000 दे दिए बाद में जरूरत होने पर रुपए मांगे तो कहा 10 15 दिसंबर को देने का वादा किया था अतुल के अनुसार 22 नवंबर को उसकी लाइन पास दुकान पर कई गाड़ियां आई आसपास के लोगों ने बताया कि कल टेस्ट के अधिकारियों की हैं इस पर अतुल ने बता दिया तो जिंदगी की फर्म पर भी यह गाड़ियां पहुंची थी अत उल्ला सिद्दीकी को फोन कर किया तो उसने कहा कि अभी घर से भाग जाओ हम संभाल लेंगे अतुल डर के मारे गायब हो गया बाद में बैंक जाकर पता किया तो खाते में ₹17000 पड़े थे 71 चेक के जरिए 5 करोड़ से ज्यादा निकासी हुई थी उनके अनुसार 96 करोड़ रुपए का है चेक का भुगतान रुकवा दिया

About Author

Join us Our Social Media