फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किसान व लाभार्थी जो कि विगत वर्षाें से रवी व खरीफ फसलों का योजनांतर्गत बीमा कराते रहे है। जिनमें से आज विगत रवी की फसल में हुए नुकसान के प्रतिकात्मक लाभार्थी के तौर पर पांच किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस योजना के सफल क्रियान्वयन में कार्य करने वाले कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारियांें, जनसुविधा केेद्र प्रभारियों व बैंक कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा वह अपने क्षेत्र के सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बेहतरी के बारंे में बताए और उन्हें रवी व खरीफ की फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित करें। ताकि और भी किसान इस योजना से आच्छादित हो सके। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए बहुत ही हितकारी योजना है, जिसके अंतर्गत बीमित किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, अधिक वर्षा, तापमान, तेज हवाऐं आदि के कारण किसी भी संसूचित फसल के नुकसान होने की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
उप निदेशक कृषि हंसराज ने बताया कि जनपद में रवी व खरीफ के बीमित किसानों को फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति एवं वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होने जनपद के सभी किसानों से अपील की है कि वह इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपनी फसलों का बीमा अवश्य करा लें। जिससे किसी प्रकार के नुकसान का जोखिम उनकी फसलों का न रहें। कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि अधिकारी रविकांत, जिला मत्स्य अधिकारी श्रीकिशन शर्मा, सहायक लीड बैंक मैनेजर सहित बैंक शाखाओं के प्रबन्धक, जन सेवा केंद्र प्रभारी व किसान उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media