आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा दिनाँक 06 दिसम्बर को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर काँग्रेसिजनो ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने सर्वप्रथम बाबा साहब अम्बेडकर जी की भीम नगर स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और कहा कि
भीमराव रामजी आम्बेडकर(14 अप्रैल, 1891 – 6 दिसंबर, 1956), डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ,और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे।कांग्रेस की छात्र इकाई के जिलाध्यक्ष मोहज़म परवेज़ ने कहा कि
बाबा साहब ने देश को संविधान सौंपते समय समतामूलक समाज की परिकल्पना की थी।आज हम सभी बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। काँग्रेस एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संत कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में सभी धर्मों सभी वर्गों को समानता का अधिकार दिया और देश की एकता अखंडता के लिए आजीवन काम किया।इस अवसर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन,ज़फ़र शेख,ज़ीशान,राकेश,अवधेश आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media