सामाजिक संस्था चाणक्य फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार में उन बंदियों को कंबल उपलब्ध कराए गए जिनके पास ओढ़ने बाले बस्त्रों की कमी थी
चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि जेल अधीक्षक श्री अनिल राय एवम जेलर आनंद सिंह द्वारा संस्था को सूचना दी गयी कि सर्दी बढ़ने के कारण कुछ परेशानियों का सामना कुछ बंदियों को करना पड़ रहा है लगभग सौ ऐसे बंदी है जिनके पास ओढ़ने बाले वस्त्र पर्याप्त मात्रा में नही है तब मैंने व्यापारी नेता विनोद माहेश्वरी एस के पब्लिक स्कूल संचालक विवेक जोशी रामा पब्लिक स्कूल संचालक सचिन जोशी शिवकुमार भारद्वाज जी से की और सौ कम्बल की व्यवस्था कराई
इस संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य किये जाते है पूर्व में भी बंदियों की दशा एवम दिशा सुधारने हेतु कई कार्य किये गए संस्था द्वारा ऐसे असहाय बंदियों की जुर्माने भरकर मदद करती है जो सजा पूरी करने के बाद जुर्माने की रकम न भर पाने की बजह से सजा काट रहर है
जेल अधीक्षक अनिल राय ने बताया कि हमारा व्यवहार बंदियों के प्रति परिवार की तरह रहता है भले ही यह यातना स्थल है लेकिन मानवाधिकारों का पूर्णतः पालन कराया जाता है
जेलर आनंद सिंह ने बताया कि इस समय कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्ण गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है और जहां भी आवश्यकता पड़ती है सामाजिक संगठनों से सहयोग लिया जाता है व्यापारी नेता विनोद माहेश्वरी ने कहा कि भविष्य में सहयोग हेतु हम सदैव तैयार रहेंगे
कार्यक्रम में इरशाद भाई हैदर नदीम पप्पन हिर्देश भारद्वाज मनोज शर्मा पीताम्बरा मोटर्स महानगर अध्यक्ष सुशील जाट हिर्देश धाकरे पुनीत भारद्वाज आदि लोगों का पूर्ण सहयोग रहा