फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेशों के अनुपालन में उडान-यू.पी. शिविर रामनगर में कश्यप बगीची रामनगर पर आयोजित किया गया। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर नूतन राठौर ने फीता काटकर किया गया। शिविर में स्वास्थ्य, बैंकर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि की जानकारी लोगों को दी। वहीं मलिन बस्तियों में स्वच्छ एवं स्वास्थ्य वर्धक वातावरण-परिवेश का निर्माण करने तथा महिलाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं उनके जीवन स्तर-कौशल उन्नयन, क्षमतासंवर्धन एवं आत्मनिर्भरता हेतु मल्टी सेक्टोरल योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु व्यापक संदेश आकर्षक रूप से प्रसारित किये जाने हेतु नगर निगम एवं कोमल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया किया। शिविर में महापौर द्वारा एक गर्भवती महिला की गोद भराई की गई। इसके अलावा शिविर मौहल्ला हिमांयूपुर व छपरिया में लगाएं गऐ। शिविर में अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, जौनल सैनेटरी ऑफीसर दलवीर सिंह, जल महाप्रबंधंक रामबाबू राजपूत, कर निर्धारण अधिकारी पुष्पा राठौर, अधिशासी अभियंता (निर्माण) अतुल कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता (जल) तारकेश्वर पांडेय, सहायक अभियंता (निर्माण) राजेश कुमार, सहायक अभियंता (जल) शिवराज गौतम, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेश पाल सिंह, मनोज श्रीवास्तव, विपिन कुमार, राकेश कुमार के अलावा नगर निगम पार्षद आदि मौजूद रहे।