फिरोजाबाद। दिव्यागजन सशक्तीकरण विभााग द्वारा दिव्यांग दम्पत्तियों को विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योनजा के अन्तर्गत प्रोत्साहन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत दम्पत्ति को सहायता राशी प्रदान की जायेगी।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा शादीशुदा दिव्यांग दम्पत्तियों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है। योजना के लिये विभाग के द्वारा शादी के समय युवतियों की उम्र 18 वर्ष एवं युवकों की उम्र 21 वर्ष से अधिक निर्धारित की गई हैं। जिसके अन्तर्गत शदीशुदा दम्पति में पत्नी के दिव्यांग होने पर 20000 रूपये एवं पति के दिव्यांग होने पर 15000 रूप्ये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। वही दोनों के दिव्यांग होने पर 35000 रू प्रदान की जायेगे। जिससे के लिये विभाग की आॅनलाइन वेबसाईट पर आवेदन कर सकते है। वही आवेदन के तीन दिवस के अन्दर समस्त संलग्न प्रपत्रों की हार्ड काॅपी विकास भवन स्थित विभाग में जमा करानी होगी।

About Author

Join us Our Social Media