फ़िरोज़ाबाद में पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों समेत 7 लोग पकड़े, 10 – 10 हजार में हुआ था सौदा
टीईटी परीक्षा में फर्जीवाड़ा की आंच फ़िरोज़ाबाद जिले तक पहुंच गई । जिले के शिकोहाबाद नगर में शिक्षक पात्रता परीक्षा में सॉल्वर गैंग सक्रिय रहा। एसओजी और सर्विलांस टीम ने साल्वर गैंग के चार सदस्यों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन छात्र हैं जो दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। पुलिस ने पकड़े गये सभी सातों सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसमें दो छात्र बिहार के हैं जो कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं
एसपी ग्रामीण डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि उक्त गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि दो युवक परीक्षाओं में दूसरे छात्रों के स्थान पर बैठा कर परीक्षा कराना और सॉल्वर बुलाने में माहिर हैं। राहुल कुमार और अंकित नामक परीक्षार्थी के लिए सिकंदर कुमार व दुर्गेश यादव को परीक्षा में बैठाया। रोहित यादव, कुशल यादव नामक परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष में बैठकर पेपर साल्व कराने के लिए आए थे। पहले से ही तैयार एसओजी और सर्विलांस टीम ने उन्हें शिकोहाबाद के पुरातन सरस्वती शिशु मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है।