फिरोजाबाद/24 नवम्बर/ जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना, मातृ स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, अन्धता निवारण, नियमित टीकाकरण, यू0पी0 हैल्थ डेस्क बोर्ड, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण, पीसीपीएनडीटी, परिवार नियोजन कार्यक्रम, कोविड-19 टीकाकरण, एमडीआर सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भी कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की गति धीमी दिखाई दे रही है इस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एमओआईसी को कडे निर्दंेश दिए कि वह अपने अधीनस्थों को अलग-अलग टीकाकरण केंद्रों पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए उनका सहयोग करें, उसकी प्रतिदिन समीक्षा करें और लक्ष्य प्राप्त न करने वाले स्वास्थ्य वर्करों पर कार्यवाही की जाए। उन्होने प्रतिदिन जनपद में कम से कम 40000 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है और इसे प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि रोज के रोज टीकाकरण की शत प्रतिशत फीडिंग होना सुनिश्चित करें ताकि जनपद का रैंक मंेटेन हो सके। बैठक के दौरान परिवार कल्याण सेवाओं के अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केंद्र की प्र्रशंसा की वहीं उन्होने खराब प्रगति वाले पीएचसी, सीएचसी, प्रभारियों को कडे़ निर्देश दिये कि वह दिये गये लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कराए, अन्यथा उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक के दौरान उन्होनेे जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए अभी तक 705 लम्बित भुगतान पर जानकारी प्राप्त की, की यह भुगतान अभी तक क्यों नही हो पाए जिसमें बताया गया कि महिला लाभार्थिंयों के बैंक खाते व अन्य अभिलेख उपलब्ध न होने के कारण भुगतान नही हो पा रहा है इसके लिए उन्होने निर्देश दिए कि स्थानीय स्वास्थ्य वर्करों को लगाकर आवश्यक दस्तावेज जल्द उपलब्ध कराऐं और अभिलम्ब लाभार्थी के बैंक खाते में भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होने गोल्डन कार्ड कम बनने पर असंतोष व्यक्त करते हुए जनपद में प्रतिदिन 1000 गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए इसके लिए उन्होने सभी एमओआईसी को प्रतिदिन 100 कार्ड बनवाने का लक्ष्य भी दिया।
बैठक के दौरान चाइल्डफण्ड इण्डिया दिशा चिल्डेªन प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यक्रम के मैनेजर विनोद चाहंदे व डिस्ट्रिक्ट कॉडिनेटर रेखा वर्मा ने कार्यक्रम के बारें में विस्तार से बताते हुए कहा कि विशेषकर बच्चों को कोविड-19 के बचाव हेतु जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत बच्चों को अच्छे से हाथ धोना एवं साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इससे सम्बन्धित उन्होने बैठक में सभी के लिए विशेष किट भी उपलब्ध कराई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दिनेश कुमार प्रेमी, प्राचार्या मेडिकल कॉलेज डॉ0 संगीता अनेजा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रताप व डा0 आलोक, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त ग्रामीण एवं नगरीय समुदायिक एवं प्राथमिक केंद्रों के अधीक्षक, नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।