फिरोजाबाद। मंगलवार को एसडीएम सदर के द्वारा तिलक इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ एसडीएम सदर, ई.एल.सी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, कल्पना राजौरिया के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। उन्होने जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिये युवा और महिलाओं को मतदान के लिये जागरूक किया। उन्होने युवा साथियों को अपने मत का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। कल्पना राजोरिया ने विद्यार्थियों से अपने घर जाकर अपने माता-पिता भाई बहनों मतदान के संबंधित जानकारी को अवगत कराने एवं संबंधित बूथो पर अपना वोटर कार्ड बनवाऐ जाने के लिये जागरूक किया। ई.एल.सी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र गलियों मोहल्लों में घर जाकर चार चार व्यक्तियों के वोट बनवाने का लक्ष्य निर्धारित करें। अपने नगरों में व्यक्तियों को जागरूक करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटर अवेयरनेस हो। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ हरिओम झा ने मत के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होने कहा कि सभी को मत का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को अपना वोटर कार्ड बनबाने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान निशांत गर्ग, पंकज भारद्वाज, कमलेश चंद्र शर्मा, हजारीलाल, गोपाल शर्मा सावरन वर्मा मौजूद रहे।