मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसआरके इंटर कॉलेज के छात्रों ने एक रैली निकाली जिसका नेतृत्व एसडीएम सदर कर रहे थे रैली में इंटर कॉलेज के अध्यापक भी रहे शामिल
आगामी कुछ माह बाद विधानसभा के चुनाव हैं इसके लिए सरकार नए वोटर जोड़ने पर और पुराने वोटरों को संशोधन के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है जिसके चलते प्रतिदिन किसी ना किसी रूप में कार्यक्रम किए जाते रहे इसी क्रम में आज एक जागरूकता रैली एसआरके कॉलेज के छात्रों ने निकाली जिसमें एनसीसी के कैडेट और स्काउट गाइड के छात्र भी सम्मिलित रहे, वे हाथों में बैनर लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे कि नए वोटर अपने वोट बनवाने के लिए साथ ही पुराने वोटरों को संशोधन कराने के लिए जागरूक कर रहे थे इस दौरान कालेज प्रशासन भी उनके साथ सहयोग कर रहा था रैली का निर्देशन कर रहे एसडीएम सदर ने बताया यह रैली एसआरके इंटर कॉलेज के गेट से प्रारंभ होकर हनुमानगंज रोड होते हुए सदर बाजार होकर कालेज परिसर में जाकर समाप्त हुई यह रैली शासन के आदेश पर नए वोटर बनाने एवं पुराने वोटरों को उनके संशोधन के लिए जागरूक किया जा रहा है जिससे कि वह आगामी चुनाव में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर सके और सरकार चुनने में मदद करें।