फिरोजाबाद। चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को आओ बच्चों क मित्र बने के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन सुभाष तिराहे पर किया गया। अभियान में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर बच्चों के मित्र बनने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने कहा कि चाइल्डलाइन हेल्प लाइन नम्बर 1098 डायल करने पर बच्चों की संरक्षण एवं मद्द होेती है। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से संस्था की वॉलिंटियर्स बड़ी तादाद में लोग को बच्चों के शोषण से बचाने के लिए संदेश दे रहे हैं। यह संस्था का सराहनीय प्रयास है। मुझे आशा है कि संस्था इसी तरह से बच्चों के हित में कार्य करती रहेगी। चिराग सोसाइटी के संस्थापक डा. जफर आलम ने कहा कि चाइल्डलाइन पिछले 11 वर्षों से बच्चों के संरक्षण उनके अधिकारों को सुनिश्चित कराने के लिए कार्य कर रही है। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह हम हर वर्ष मनाते हैं और इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को संरक्षण देने एवं सुरक्षा प्रदान कराने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक कर रहे है। कार्यक्रम में चाइल्ड फंड इंडिया दिशा प्रोजेक्ट के बाल क्लब के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार शर्मा सदस्य चाइल्ड लाइन ने किया। कार्यक्रम में संस्था के कोऑर्डिनेटर मुख्तार आलम, जीत, चांदना, आरिफ खान, समरीन खान, मोहम्मद परवेज, शाहनवाज खान, राजेश कुमार, शालिनी, गुलशन, चमन, काजल, अंशिका, दिव्या, शैंकी, सोनम, ममता, नरेश, खुशी, मोहन, मदन, गोपाल, गोमती, रिंकू, वंदना शंखवार आदि मौजूद रहे।