फिरोजाबाद। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल एवं (ई.एल.सी) सहायक नोडल हिमांशु शर्मा द्वारा नगर के श्रीमती रेवती देवी बालिका विद्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत मेंहदी प्रतियोगिता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना शर्मा ने किया। वहीं छात्राओं को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
ई.एल.सी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा कहा कि एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे अधिक से अधिक युवाओं को वोटर बनाने का लक्ष्य है। महिलाओं को विशेष अभियान के तहत जोड़ा जाना है इसके लिए मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम शुरू हो गया है। वही इंटर कॉलेजों में लिटरेसी इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है। जिसके तहत गतिविधियां की जा रही है। वहीं स्कूल में मतदाता जागरूकता विषय पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने वर्चुअल के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को बहुत-बहुत बधाई दी। प्रतियोगिता प्रथम कोमल, द्वितीय विनीता एवं तृतीय स्थान सलोनी ने प्राप्त किया