रायबरेली: रायबरेली शासन के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। रायबरेली के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान को गति देते हुए जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर की संयुक्त टीम ने शनिवार को पुलिस फोर्स और आबकारी टीम के साथ दबिश दी।
टीम ने भेष बदलकर कई स्थानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया और लगभग 15 से 20 क्विंटल लहन नष्ट किया गया।पुलिस ने लगभग 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की।
आबकारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि लगातार रायबरेली के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर आबकारी की टीम कार्यवाही कर रही है और इन अवैध शराब कार्य में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने का काम किया जा रहा है। कई क्षेत्रों में हमारी टीम ने संबंधित थाने की मदद से कार्यवाही करते हुए अब तक दर्जनों अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही की है और यह आगे भी जारी रहेगी।