बरेली- चीता पर तैनात 2 सिपाहियों को दिव्यांग के साथ दबंगई दिखाना पड़ा भारी कप्तान ने की बड़ी कार्यवाही,14 वर्षीय दिव्यांग किशोर और पिता किराए पर ज़मीन लेकर मछली बेचने का काम करते है,आरोप है कि सिपाही ने उस काम को अवैध बताया और कहा की आपका लाइसेंस नहीं है और आप मछली नहीं बेच सकते बेचोगे तो इसके हमें पैसे देने पड़ेंगे,दिव्यांग द्वारा यह वात न मानने पर मौक़ा देख चीता पर तैनात हेड कांस्टेबल और सिपाही ने दिव्यांग किशोर को पीटपीट किया अधमरा इतना पीटा की हुआ अस्पताल में भर्ती परिजनों को जानकारी मिलने पर मचा कोहराम,पीड़ित के परिजनों ने की कप्तान से शिकायत आनन फानन में दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए,थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव की घटना।

About Author

Join us Our Social Media