फिरोजाबाद/11 नवम्बर
मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने रू0 1291.73 लाख धनराशि लागत की 35 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद को दी बड़ी सौगात।
मा0 मंत्री जी ने शिकोहाबाद की ग्राम पंचायत दिखतौली में स्वंय सहायता समूह द्वारा स्थापित आर्क आलू चिप्स उत्पादन कम्पनी लि0 का फीटा काटकर किया उदघाटन।
मा0 मंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच से दिए स्वीकृति प्रमाण पत्र, आवास व ट्रेक्टर की चाबीयां एवं दो करोड अस्सी लाख रू0 धनराशि के चेक, लाभार्थियों के खिल उठे चेहरे।
उ0प्र0 सरकार के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास तथा जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह जी‘‘ के निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार उन्होने 10.30 बजे शिकोहाबाद के ग्राम पंचायत दिखतौली में प0 दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अंतर्गत रू0 46 लाख की लागत से स्थापित सुहागनगरी महिला प्रेरणा प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 आर्क आलू चिप्स उत्पादन इकाई का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होने आलू चिप्स प्लांट का भ्रमण किया और जिलाप्रशासन व सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह जनपद की महिलाओं के लिए सम्मान की बात है कि उन्होने सरकार की योजनाओं की मदद से इतनी बडी फैक्ट्री खड़ी कर ली। उन्होने कहा कि जो कार्य बडे़-बडे उद्योगपति कर पाते है वह कार्य फिरोजाबाद की मातृ शक्ति ने कर दिखाया यह जनपद ही नही प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
इसके उपरांत मा0 मंत्री जी ने पुलिस लाइन ग्राउण्ड में लाभार्थी सम्मेलन व जन चौपाल कार्यक्रम मेें पहुंचकर मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने 822.73 लाख लागत की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 469 लाख लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा कुल रू0 1291.73 लाख धनराशि लागत की 35 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद को एक बड़ी सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिला लाभार्थियों व आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं महिला सहायता समूह की मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने आत्मता का रिश्ता जोडते हुए सभी सामाजिक रिश्तों व उसमें नारी शक्ति के महत्व को बताते हुए मातृ शक्ति के प्रति अपना सम्मान जताया उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी आगनबाडी कार्यत्रियों का मानदेय बडाने का काम किया है और आगे भी इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होने कहा कि कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन दिया गया है और इसमंे जो बहने छूट गयी है उनको भी जल्द मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने महिलाओें को आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी बनाने पर जोर देते हुए अपनी सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाऐं स्वावलम्बी हो रही है और रोजगार से जुड़ रही है, जिसके अंतर्गत सरकार के सभी कार्यक्रमों में महिला समूहों को जोडने की कोशिश की जा रही है जैसे विद्युत सखी, राशन वितरण सखी, स्कूली डेªस के लिए स्वेटर बुनने एवं एक जिला एक उत्पादन कार्यक्रम से जुडने का कार्य भी किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होने 10 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण की, आईसीडीएस विभाग के अंतर्गत गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की।
इसके उपरांत मा0 मंत्री जी ने पुलिस लाइन सभागार में सभी पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद की कानून, विद्युत व फर्टिलाइजर वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने एआरकोपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि वह जनपद में खाद वितरण व्यवस्था पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसानों को खाद मिलने में कोई परेशानी नही आनी चाहिए, खाद वितरण में गडबडी करने वालेे सचिवों पर निलम्बन की कार्यवाही करें। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत बिलों व विद्युत चोरी को लेकर अनावश्यक जनता को परेशान नही किया जाए।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय सासंद डा0 चंद्रसैन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा0 मुकेश वर्मा, जसराना विधायक पप्पू लोधी, टूण्डला विधायक प्रेमपाल धनगर, ब्लॉक प्रमुख सदर लक्ष्मी नारायण यादव, देवेश भारद्वाज, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अभिषेक कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि हंसराज, उपायुक्त स्वतः रोजगार राजेश कुमार कुरील, जिला विकास अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि, भाजपा पार्टी पदाधिकारी एवं बडी संख्या में महिला लाभार्थी उपस्थित रहें।