अमरोहा– उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कैलसा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की कोशिश की, इस दौरान ट्रेन से कट कर प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका गभीर रूप से घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में प्रेमिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं मृतक प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, युवक के पास से मिले मोबाइल नंबर से दोनों की शिनाख्त की गई, युवक का नाम आकाशदीप है, यह पंजाब के फरीदकोट जिले के शिरसारी गांव का रहने वाला है, जबकि युवती का नाम प्रभजोत कौर है। यह भी फरीदकोट के कोट सुखिया गांव की रहने वाली है, आकाशदीप हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था, ऐसा लग रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। बात से परेशान होकर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh