नोएडा : नोएडा की कोतवाली थाना फेज-2 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 81 के मेट्रो स्टेशन के पास नाले में शराब के नशे में एक युवक के गिर गया. ये घटना बीते 4 नवम्बर की है कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने उसकी बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना भी दी. सूचना मिलने पर थाना फेस टू की पुलिस और 39 की पुलिस मौके पर पहुंची और फायर सर्विस की गाड़ियों को बुलाकर युवक को तलाश करने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन ना तो युवक मिला ना ही उसकी डेड बॉडी. आज आज सुबह पानी में फूलने के कारण युवक की डेड बॉडी दिखाई दी थाना फेस-2 पुलिस ने बॉडी को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवक की पहचान सूरज पुत्र संजय राम निवासी सलारपुर के रूप में हुई है पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है
About Author
Post Views: 226