बरेली: आर्य सरस्वती प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अनिल आर्य द्वारा बरेली जिला अस्पताल में गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। प्रोडक्शन द्वारा लगभग एक हज़ार जरूरतमंदों को भोजन बांटा गया। आपको बता दें कि अनिल आर्य ने ये सराहनीय कार्य कोई पहली बार नहीं किया है, ये इसी तरह दीपावली के अवसर पर पिछले सात सालों से गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन वितरित करके,निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं। भोजन वितरण के इस पूरे कार्यक्रम में गुजरात के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० विनोद वसावा भी उपस्थित रहे। आयोजक अनिल आर्य के साथ ही ई० आशीष कुमार, प्रो० राहुल पाल, अर्चना आर्य, बिंदु सक्सेना, रिद्देश आर्य, ई० प्रमोद कुमार आर्य, डॉ० सीमा आर्य, अनीता आर्य, व सोशल एक्विस्ट विशन आर्य और अन्य सहयोगी शामिल रहे।
About Author
Post Views: 233