लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 42 ज़िलों में आज एक भी संक्रमित नहीं हैं, जबकि 17 जिलों में 01-01 मरीज ही शेष हैं, बीते 24 घंटों में हुई 73 हजार 204 सैम्पल की जांच में 69 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। केवल 06 जिलों में कुल 11 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 09 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए।

आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 85 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 216 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 13 करोड़ 29 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं,3 करोड़ 38 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है, 9 करोड़ 91 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 67 फीसदी से अधिक लोगों ने पहली डोज प्राप्त कर ली है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

जनपद के ब्लॉक स्तर / ग्रामों / स्कूल / विद्यालयों आदि में आयोजित होंने वाले ऑपरेशन जागृति 4.0 के तहत महिलाओं / बालिकाओं / छात्राओं को ऑपरेशन जागृति के मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया

preload imagepreload image