फिरोजाबाद। जलेसर रोड स्थित दाऊदयाल महिला पी.जी. कालेज में बी.एड. सत्र-2021-23 प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्राध्यापिकाओं के लिये इन्डक्शन, ओरिएन्टेशन प्रोग्राम व फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला जज मीनाक्षी सिन्हा व निदेशक डा. पंकज कुमार मिश्र ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात बी.एड. की नवप्रवेशित सभी छात्राध्यापिकाओं का तिलक व पेडा खिलाकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के निदेशक डा. पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि बी.एड. कैरियर निर्माण के लिये अपने आप में आपर सम्भावना वाला क्षेत्र है। जिसमें मेहनत, लगन और कार्यकुशलता से सफलता के शिखर तक पहँुचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आप एक अच्छे शिक्षक बनेंगे तो एक अच्छे नागरिक स्वतः ही बन जायेंगे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन मीनाक्षी सिन्हा ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव जो कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती से लेकर 14 नवम्बर बाल दिवस तक चलेगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लाभार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओ, घरेलू हिंसा, मध्यस्थता, राष्ट्रीय लोक अदालत, आरक्षण व संविधान तथा प्राधिकरण द्वारा असहाय जनसामान्य को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किये जाने के बारे में भी जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन डा. राजश्री द्वारा दिया गया। इस अवसर पर निधि राजौरिया, नितुल शर्मा, दीपक धर्मवंशी, डा. यशपाल सिंह, डा. वंदना सिंह, संजय उपाध्याय, अविनाश उपाध्याय उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media