नई दिल्ली। भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृह मंत्री तथा लौह पुरूष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुये पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 पर किया गया शपथ समारोह का आयोजन किया। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी थानों व कार्यालयों पर भी सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारिगणों द्वारा तैनात पुलिस बल को दिलाई राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ ली।

पुलिस विभाग ने भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व गृह मंत्री तथा लौह पुरूष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूर्ण उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 पर शपथ समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिस कर्मियों द्वारा सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली गयी।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने लौह पुरुष के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके पद चिन्हों व आदर्शो का अनुकरण करने की प्रेरणा देते हुये बताया गया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता व कार्यो का ही परिणाम है जो देश की एकता व अखंडता को सम्भव बनाया जा सका। इसी क्रम में सभी थानों व पुलिस कार्यालयों पर भी शपथ समारोह आयोजित करते हुए सम्बन्धित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगणों द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई।

शपथ समारोह के दौरान सभी पुलिस अधिकारी/पुलिसकर्मियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media