WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था चाइल्ड फंड इंडिया दिशा प्रोजेक्ट के आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत रामकृष्ण नगर जलेसर रोड स्थित संस्था के कार्यालय पर 20 प्रशिक्षित बालिकाओं को निशुल्क सिलाई मशीन एवं कैची का वितरण किया गया।
संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद कुमार चाहंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड फंड इंडिया दिशा नगर की 30 श्रमिक बस्तियों में बच्चों एवं युवा बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित करती है। जिसके तहत उनकी शिक्षा स्वास्थ्य एवं आजीविका के लिए समय-समय पर सपोर्ट देने का काम करते हैं। इसी के तहत बालिकाओं को सिलाई में प्रशिक्षित कर आज उन्हें मशीन एवं कैंची वितरित की जा रही हैं। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए श्रमिकों के परिवार के विकास में बहुत बड़ा योगदान बताया। चाइल्डलाइन के निदेशक डॉक्टर जफर आलम ने कहा कि पिछले 30 वर्ष से संस्था द्वारा कई विकास कार्यक्रम संचालित किए हैं। जिसका असर समाज पर स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शंकरलाल ने कहा कि जिन्हें सिलाई मशीन मिली है। उन्हें अपने साथ-साथ समाज के अन्य बालक बालिकाओं को प्रेरित कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में सहायता करनी है। वरिष्ठ समाजसेवी का कल्पना राजोरिया ने कहा कि मैंने भी आपकी तरह वॉलिंटियर के रूप में काम शुरू किया। आज एक शिक्षिका के साथ ही समाज सेविका के रूप में भी अपना योगदान कर रही हूं। अन्य वक्ताओं ने पार्षद मनोज शंखवार, रमाकांत यादव, सहकारी बैंक के प्रबंधक राजीव कुमार, अजब सिंह यादव, राधा शंखवार, चंद्रकांता शंखवार, अनुपम शर्मा, नीतू सिंह, दीक्षा शर्मा, प्रभा आर्या, नरेश राठौर आदि ने विचार व्यक्त किये। संचालन आजीविका कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने किया।

About Author

Join us Our Social Media