शिकोहाबाद। नगर के बड़ा बाजार स्थित कल्पतरु ट्रस्ट कार्यालय पर एक पाँच दिवसीय ब्लड ग्रुप टेस्ट कैंप लगाया गया। जिसका आज समापन हो गया। कैंप लगभग 700 लोगों का ब्लड ग्रुप टेस्ट किया गया
वर्तमान मे चल रही वायरल बुखार व डेंगू की बीमारी को देखते हुये सामाजिक संस्था कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा पाँच दिवसीय कैंप का आयोजन नगर मे किया गया। संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि वर्तमान समय मे लोगो को प्लेटेड ब्लड कि आवश्यकता है। बीमारी को देखते हुये संस्था द्वारा लोगो का ब्लड ग्रुप टेस्ट कराया गया है। जिससे किसी ब्लड के लिये परेशान व्यक्ति को समय पर ब्लड मिल सके। जब अर्जेन्ट ब्लड की जरूरत पडती है तो काफी टाइम ग्रुप टेस्ट कराने मे चला जाता है। व्यक्ति को अपना ग्रुप पता होगा तो वह तुरन्त किसी को ब्लड दे भी सकता है और ले भी सकता है। कल्पतरु संस्था द्वारा लोगो को ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है और अगर किसी को जम्बो पेक कि अवश्यकता हो तो कल्पतरु ट्रस्ट से सम्पर्क कर सकता है। कल्पतरु ट्रस्ट समाजिक कार्यो के लिये हमेशा आगे रहता है। संस्थापक ने नगर की सभी सामाजिक संस्थाओं से कहा है कि सभी लोगो को अपना ग्रुप चेक कराकर रखना चाहिये। जिससे किसी व्यक्ति को जरूरत पडे तो उसको ब्लड समय पर मिल सके। इस कार्य मे सभी को आगे बढकर भाग लेना चाहिये।

About Author

Join us Our Social Media