WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

सपा के पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा बोले गुंडागर्दी तो भाजपा सरकार में हो रही

सपा कार्यालय पर सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर वाल्मीकि संग हुये मीडिया से रूबरू

अखिलेश यादव की सरकार में चलायी गयीं सामाजिक सुरक्षा की सारी योजनायें उप्र सरकार ने की बंद

फिरोजाबाद-समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय कार्यालय पर एक प्रेस
वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व
मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा और जुगल किशोर वाल्मीकि सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश सचिव मीडिया से रूबरू हुये। इस दौरान पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुये उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि वह कोई विज्ञापन नहीं, गांव की जनता की कह रही है कि अखिलेश यादव पुनः वापस आ रहे हैं मुख्यमंत्री बन रहे हैं।
भाजपा की सरकार में उप्र के मुख्यमंत्री ने क्या कहा था कि अपराधी या तो जेल में होंगे या फिर ऊपर, एनकाउंटर कराया ये बात अलग है मानवाधिकार आयोग ने सबसे ज्यादा नोटिस उप्र सरकार को भेजा फर्जी एनकाउंट का, जब मुख्यमंत्री कहते हैं सारे अपराधी जेल भेज दिये या उनका एनकाउंटर कर दिया तो आये दिन हत्यायें कैसे हो रही हैं बेटियों संग बलात्कार कैसे हो रहा
है बैंक में डकैती कैसे हो रही है छिनैती कैसे पड रही है, आये दिन लूट
कैसे हो रही है इसका मतलब कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है अराजकता, लूटपाट, गुंडागर्दी तो भाजपा शासन में हो रही है बीजेपी सरकार के मंत्री का बेटा सरेआम किसान पर गाडी चढा दे ये
गुंडागर्दी नहीं है और क्या गुंडागर्दी है भाजपा का विधायक अधिकारी को
पीटने लगे एसपी को थप्पड मारे तो ये गुंडागर्दी नही तो और क्या गुंडागर्दी है यह तो भाजपा राज में हो रही है आज थाने किसके पास है जिले का कलेक्टर और एसपी कौन है थाने का दारोगा कौन है। थानों में देख लो कौन लोग बैठे हैं जातिवादी तो भाजपा कर रही है सबसे बडी जातिवादी पार्टी
भाजपा है। मोहिनी विश्वकर्मा की बहन आज भी सरकार के दफतार के चक्कर लगा रही है न्याय नहीं मिला, वायदा कुछ करते हैं काम कुछ नहीं करते, भाजपा ने 2017 के चुनाव में जो संकल्प पत्र घोषणा पत्र जारी किया था उसमें जो भी वायदे किये एक भी पूरा नहीं किया। विकास कराने का झूठ बोल रहे हैं जबकि विकास तो समाजवादी पार्टी सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। सामाजिक सुरक्षा की योजनायें चलायीं चाहें अनुसूचित जाति या पिछडा वर्ग हो इनको छात्रवृत्ति दिलाने का काम, इनके लडकों की पढाई के लिये फीस देने का कार्य, गरीब मजदूर की पेंशन, आवास का पैसा सामाजिक सुरक्षा की
योजनायें गरीब दलित पिछडे वर्ग के लोगों की मदद हो सके। सपा सरकार में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में सामाजिक सुरक्षा की सारी योजनाओं को भरपूर पैसा देकर चलाया गया था, भाजपा ने सब बंद करवा दिया। अब न गरीबों की मदद, न मजदूरों की, न किसान की मदद, न नौकरी मिल रही है केवल विज्ञापनों के माध्यम से झूठ बोल रहे हैं इसलिए अपने लोगों को जागरूक करने आये हैं भाजपा की सरकार को हटायें। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रमेश चंचल, पूर्व विधायक अजीम भाई, असीम यादव संग अन्य कई सपाई मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media