बुलंदशहर: बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़ों का निकलना आम बात है खासतौर पर ग्रमिणों क्षेत्रों में हर दिन कोई ना कोई खबर सुनने को मिल ही जाती है, ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर खुर्जा तहसील के उदयभान गांव से आया है, जहां गांव में विशाल अजगर देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया, वहीं मौके पर इस घटना की जानकारी गांव वालों ने वन विभाग को दी, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया और उसे पकड़ बोरे में बांध दूर के घने जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद लोगों के सांस में जान आई।
About Author
Post Views: 236