बदायूं : सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक की मात्र 4 घन्टे के अन्दर ही सकुशल बरामदगी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, परिजनों ने थाना फैजगंज बेहटा पुलिस को सूचना दी उनका 6 वर्ष का पुत्र सुबह 10 बजे खेलने के लिए निकला था जोकि दोपहर तक वापस नहीं आया,आसपास काफी खोजबीन की परन्तु नहीं मिला। उसके बाद अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और कहा कि मैंने तेरे लड़के का अपहरण कर लिया है डेढ़ लाख की फिरौती चंदौसी में मांगी, बाद में उसी नम्बर से मैसेज भी किए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बिसौली द्वारा एसओजी,सर्विलान्स एवं थाना फैजगंज बेहटा की संयुक्त टीम को गठित कर मोबाइल लोकेशन पर भेजा गया तो मोबाइल अपहृत के पड़ोसी के वज़ीर के नाम पर निकला । स्थानीय पुलिस द्वारा वज़ीर व उसके लड़के यूसुफ को थाने लाकर पूछताछ की गई तो यूसुफ ने बताया कि उसका मोबाइल सितंबर में चोरी हो गया था। पुलिस के द्वारा ग्राम मुढिया को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया तो अपहृत बच्चा, श्रीमती सायमा (अपहृत की माँ)के ममेरे भाई शाहरुख के अहाते के अंदर घायल अवस्था मे बरामद हुआ।
मात्र 4 घंटे के अंदर बरामदगी की गई व अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। इसके लिये टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूँ द्वारा रूपये 10,000 नकद पुरुस्कार प्रदान किये जाने की घोषणा की ।