फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला माहोत्सव समिति के सचिव रामप्रकाश बघेल ने रामलीला परिसर में लगने वाली दुकानों से की जा रही बसूली की जाॅच आर्थिक अपराध निवारण इकाई से कराये जाने की मांग की है।
रामप्रकश बघेल ने नगर मजिस्ट्रेट को संबोधित शिकायती पत्र में कहा है कि 16 अक्टूबर से संस्था के स्वयं भू व कथित पदाधिकारी के लोगों के द्वारा मनमाने ढ़ग से रामलीला परिसर में लगने वाली दुकानदारों से प्रतिदिन लाखों रूपये की वसूली की जा रही है। रामप्रकाश बघेल के अनुसार इसकी शिकायत उनके द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। शिकायत की जांच में मां कैलादेवी चैकी प्रभारी के द्वारा उनके लगाये गये आरोपो को पूर्ण रूप से नकारा दिया गया। उन्होने इस प्रकाण की जांच आर्थिक अपराध निवारण इकाई से कराये जाने की मांग की है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक एवं अपर आयुक्त आगरा को एक शिकायती पत्र पूर्व में भी प्रेषित किया गया है।