फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम पर एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड-19 चिकित्सकों की टीम ने कोरोना की टेस्टिंग की गई।
रविवार को सीएमओ कार्यालय द्वारा कोविड-19 की डॉक्टरों की टीम ने अपना घर आश्रम में रह रहे मन बुद्धि, असहाय, गूंगे बहरे, नेत्रहीन, लंगड़े के सहारा बेसहारा प्रभुजनों के कोविड-19 कोरोना की टेस्टिंग की गई। अपना घर में रह रहे प्रभुजनों लगभग 50 एवं स्टाफ के लोगों की भी कोविड-19 कोरोना की अपना घर आश्रम में सीएमओ ऑफिस के डॉक्टर सुमित कुमार, गौरव कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं विकास कुमार के द्वारा जांच की गई। अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि जब से कोविड-19 कोरोना वायरस हमारे भारतवर्ष में चला था तब से अभी तक अपना घर आश्रम में हम लोगों ने कोविड-19 के सभी नियमों को निर्धारित करते हुए आश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर कराते रहें। जिससे ईश्वर की अनुकंपा से आज तक अपना घर आश्रम में कोई भी कोरोना का पॉजिटिव केस नहीं पाया गया। ईश्वर से कामना करते हैं कि आज की कोविड-19 कोरोना की सीएमओ ऑफिस के द्वारा भेजी गई डॉक्टरों की टीम के द्वारा अपना घर आश्रम में जांच कर टेस्टिंग की गई है। टेस्टिंग के समय अध्यक्ष अनिल गर्ग, महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामा, शंकर गुप्ता, पब्लिक रिलेशन ऑफीसर अनिल लहरी आदि मौजूद रहे।