फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग कई वार्डो में लगभग 28 लाख सड़क सीसी एवं इंटरलाॅकिग निर्माण कार्य की भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।
गुरूवार को महापौर नूतन राठौर ने सबसे पहले स्टेशन रोड स्थित दाऊजी मिष्ठान भंडार से सुरजीम अपार्टमेंट तक कलर्ड स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिग निर्माण कार्य की भूमि पूजन कर नींव रखी। इसके बाद वार्ड नं. 45 दतौजी कला में राधे-राधे से डा. सुभाष तक नाली व सीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य श्रीफल फोड़कर शुभारम्भ किया। वहीं वार्ड सं. 45 नगला विश्नू में कराएं गये 50 लाख के कार्यो की निरीक्षण किया। साथ ही दुर्गा नगर में लगभग आठ लाख के हाॅट मिक्स निर्माण कार्य का शुभारम्भ नानक चंद्र अग्रवाल द्वारा भूमि पूजन कर किया। महापौर ने बताया कि आज तीन वार्डो में निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया है। यह निर्माण कार्य 15 वे वित्त की धनराशि लगभग 29 लाख से कराएं जाएंगे। साथ ही महापौर ने संबंधित ठेकेदार का गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा में निर्माण कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पार्षदगण इलियास खान, राकेश यादव, संजय राठौर, गुलशन खान, संजय मिश्रा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया व किसान मोर्चा अध्यक्ष राधाकृष्ण (राधे-राधे), नानक चंद्र अग्रवाल, योगेश प्रताप सिंह बघेल, अवर अभियन्ता विभोर कुमार, स्वच्छता निरीक्षक दिनेश पाल सिंह के अलावा प्रदीप टंडन, सुभाष अग्रवाल, सुरेंद्र हैदराबाद, राजकुमार गुप्ता, महेश गुप्ता, मुकेश बंसल, मक्खन लाल, हिमांशु अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रामदत्त गुप्ता, हरीशंकर कुशवाह, नवीन अग्रवाल, शालू पंडित, दीपक अग्रवाल, अजय गुप्ता, योगेश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, रोमी अग्रवाल, गौतम कुशवाह, प्रवीन अग्रवाल, रामनिवास गुप्ता, नंद किशोर कुशवाह, राकेश अग्रवाल, कृष्णमुरारी अग्रवाल, सुधीर जिंदल, राधेश्याम मित्तल, सुरेश चंद्र गर्ग, कन्हैया तिवारी, अविन जैन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media