फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में स्टेशन रोड स्थित मलिन बस्ती में शिवा पर्यावरण संस्था ने कराया वृक्षारोपण 

शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन स्थित शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान के तत्वधान महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर सघन वृक्षारोपण कर मनाया इस मौके पर संस्था सचिव राम प्रकाश गुप्ता ने मलिन बस्ती के लोगों को महर्षि वाल्मीकि जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महर्षि वाल्मीकि के जन्म को लेकर अलग-अलग मान्यताएं प्रचलित है कहा जाता है कि वाल्मी​कि का जन्म महर्षि कश्यप और देवी अदिति के 9 वें पुत्र और उनकी पत्नी चर्षिणी से हुआ था। कहा जाता है कि महर्षि वाल्मीकि जयंती ने ही दुनिया में सबसे पहले श्लोक ​की रचना की थी वाल्मीकि जी को लेकर एक प्रचलित कहानी ये भी है ​कि जब भगवान राम ने माता सीता का त्याग किया था तो माता सीता ने महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में ही निवास किया था। इसी आश्रम में ही उन्होंने लव-कुश को जन्म दिया था इसलिए लोगों के बीच वाल्मीकि जयंती का विशेष महत्व है इस अवसर पर शिक्षक पुष्पेंद्र प्रताप सिंह फूलवती किरण देवी सुरेश सतीश लक्ष्मी रेखा माधुरी आदि लोग मौजूद रहे

About Author

Join us Our Social Media